Kamala Mills Fire के बाद जागी BMC, Illegal Construction पर चला हथौड़ा | वनइंडिया हिन्दी

2017-12-30 177

Kamala Mill fire: BMC conducts anti-encroachment drive against illegal structures. The Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) is conducting anti-encroachment drive in various parts of Mumbai. Following the fire at Kamala Mill Compound, BMC has come hard on illegal structures in the city.

मुंबई के कमला मिल्स कम्पाउंड में आगजनी की घटना के बाद अब जाकर बीएमसी जागी है... 14 लोगों की जब मौत हो गई तो मुंबई के बीएमसी की नींद खुली है.. बीएमसी ने कमला मिल्स कम्पाउंड में लगी आग के मामले में रेस्टोरेंट मालिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है.... साथ ही बीएमसी ने कई होटलों और पब के अवैध निर्माण को भी गिरा दिया है... कमला मिल और रघुवंशी मिल कम्पाउंड के चार होटलों के अवैध हिस्से पर बीएमसी का बुल्डोजर चला है... पिछले करीब 12 घंटों में बीएमसी ने कार्रवाई करते हुए 4 होटलों के अवैध निर्माण को बुलडोजर के जरिए ढहा दिया... साथ ही मुंबई के सभी रेस्त्रां की जांच के लिए बीएमसी ने 25 टीमें गठित की हैं, जो कि आग लगने पर एग्जिट के इंतजाम, सीढ़ियां, फूड लाइसेंस, हुक्का सर्विस और शराब जैसे इंतजामों की पड़ताल करेंगी... गौरतलब है कि मुंबई के लोअर परेल के कमला मिल कम्पाउंड के मोजोस लाउंज में लगी भीषण आग में 14 लोगों की झुलसकर मौत हो गई थी... मृतकों में ज़्यादातर 22 से 30 साल के लोग हैं...